नगर पालिका ने सफाई मित्रों को बांटे रेनकोट
नौगांव / नगर पालिका परिषद नौगांव के संवेदनशील अध्यक्ष अनूप तिवारी एवं निष्ठावान मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर एस अवस्थी ने आज अपने 250 से भी अधिक सफाई मित्रों वा नगर पालिका परिषद की महत्वपूर्ण शाखों में काम करने वाले कर्मचारियों को बारिश से बचाव के लिए रेन कोट का वितरण किया |
मुख नगर पालिका अधिकारी आर एस अवस्थी अध्यक्ष अनूप तिवारी उप यंत्री अशोक जायसवाल पार्षद प्रतिनिधि मुरारी जाटव और सफाई दरोगा संतोष तिवारी ने बारिश और विपरीत मौसम से निपटने के लिए अपने कर्मचारियों को रेनकोट बाँटे, नगर पालिका के संवेदनशील अध्यक्ष और कर्तव्यनिष्ठ सीएमओ ने नौगांव नगर पालिका में कार्यरत सफाई मित्रों,जलप्रदाय शाखा, विद्युत शाखा पार्क शाखा सहित वाहन शाखा में कार्यरत कर्मचारीयों को रेन कोटो का वितरण किया | नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी ने इस मौके पर कहा की विपरीत मौसम के कारण कर्मचारियों को काम करने में असुविधा उत्पन्न हो रही थी जिस कारण नगर पालिका परिषद ने नगर हित में एवं कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेनकोट बांटे हैं अब हमारे सफाई मित्र अपना काम नियमित रूप से कर सकेंगे उन्होंने कहा की सफाई मित्रों की बदौलत ही शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहती है लेकिन पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सफाई मित्रों को अपने कर्तव्यों की पूर्ति करने में असुविधा उत्पन्न हो रही थी नगर पालिका ने तुरंत निर्णय लेकर सभी कर्मचारियों को रेनकोट वांटे हैं इससे कर्मचारियों में भी खुशी की लहर है | रेनकोट मिलने के बाद कर्मचारियों ने अध्यक्ष अनूप तिवारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर एस अवस्थी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है |
