12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

दसवीं बुंदेलखण्डी विशाल काबड यात्रा 3 अगस्त को, इस वर्ष पर्यावरण के लिए समर्पित रहेगी काबड़ यात्रा-पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह

छतरपुर। पिछले 9 सालों से भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह एवं अर्चना सिंह द्वारा आयोजित की जा रही दो दिवसीय बुंदेलखण्डी काबड़ यात्रा इस वर्ष 3 अगस्त को निकाली जाएगी। इस यात्रा को लेकर गुरूवार को होटल लॉ केपिटल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल, हरि अग्रवाल, प्रतीक खरे, समाजसेवी शंकर सोनी, कवि एवं साहित्यकार अभिराम पाठक, समाजसेवी विपिन अवस्थी एवं अधिवक्ता अभिषेक खरे मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन विनय पटैरिया ने किया।

दसवीं बुंदेलखण्डी काबड़ यात्रा को लेकर आयोजित बैठक में गांव-गांव से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि काबड़ यात्रा आयोजित करने के पीछे उनका उद्देश्य प्राचीन परम्पराओं को पुर्न जागृत करना है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की काबड़ यात्रा पर्यावरण के लिए समर्पित रहेगी। जब यात्रा छतरपुर से बुंदेलखण्ड के कैदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम के लिए प्रस्थान करेगी तो रास्ते में कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह वृक्षारोपण भी किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं और आयोजन समिति से जुड़े लोगों से कहा कि वे अपने-अपने गांवों मेें जाकर यात्रा के प्रचार-प्रसार से पहले कोई न कोई नवाचार जरूर करें। उन्होंने कहा कि यह गैर राजनैतिक केवल धार्मिक यात्रा है जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और बेटिया भी सम्मिलित होती है। इतनी भीड़ के बाद भी उन्हें यह भरोसा होता है कि वे सबके साथ सुरक्षित हैं। भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही उनकी पूंजी है और अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए वे हरदम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे चाहे कितने भी आरोप-प्रत्यारोप लगे। इस मौके पर उपेन्द्र प्रताप सिंह लकी, अन्नू तिवारी, गिरजा पाटकर, रणवीर पटैरिया, सुरेन्द्र सिंह तोमर, ठाकुरदास प्रजापति, डीसी पाठक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पूर्व पार्षद सुरेन्द्र साहू ने सभी का आभार जताया। बैठक के दौरान अभिराम पाठक, विपिन अवस्थी, शंकर सोनी, प्रतीक खरे, हरि अग्रवाल, बंटी जैन, अभिषेक खरे ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि

बैठक के बाद सभी ने भाजपा नेता जयराम चतुर्वेदी के पुत्र के निधन पर गहन शोक जताया और दो मिनिट का मौन धारण कर सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा भगवान से प्रार्थना की कि ईश्वर मृतात्मका की शांति को अपने श्री चरणों में स्थान दें और चतुर्वेदी परिवार पर आई इस विपत्ति को सहन करने की शक्ति दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *