12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की पन्ना, दमोह में हुई बैठकें,

पत्रकारों के हित में काम करने वाला इकलौता संगठन है श्रमजीवी पत्रकार संघ – रामकिशोर अग्रवाल

पन्ना/दमोह /मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश का इकलौता ऐसा संगठन है जो दिन रात सिर्फ और सिर्फ पत्रकारो के हित में काम करता है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं का शासन स्तर से निराकरण कराकर अनेक मांगे पूरी कराई गईं हैं। यह बात मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग के प्रभारी रामकिशोर अग्रवाल ने पन्ना जिले के सिमरिया और दमोह जिले के हटा में रविवार को संग़ठन की बैठक में उपस्थित पत्रकार साथियों को सम्बोधित करते हुए कही। वे मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे।
संभागीय महासचिव प्रतीक खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया के निर्देशन में सागर संभाग इकाई के अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल द्वारा संभाग के सभी छः जिलों में बैठके आयोजित कर पत्रकारो की समस्याये सुन उन्हें संगठन की रीति नीति से अवगत कराते हुए पत्रकार साथियों की एकजुटता और संगठन की मजबूती पर जोर दे रहे हैं। जिला स्तर पर आयोजित होने वाली इन बैठकों में संभाग प्रभारी रामकिशोर अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रह कर जिला पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें संगठन के हित में हमेशा सतर्क व चौकस रह कर संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
बैठकों की इस कड़ी में पहली बैठक रविवार को पन्ना जिले के सिमरिया में आयोजित हुई। पन्ना जिले के साथियों ने जिला अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में बैठक में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल, संभाग अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, संभाग उपाध्यक्ष भरत चौरसिया, संभाग महासचिव प्रतीक खरे का जोरदार आतिशवाजी के साथ स्वागत किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संभागीय अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने कहा अक्टूवर माह में हमारे संगठन का सदस्यता अभियान शुरू होगा इसके लिए अभी से नए साथियों को जोड़ने की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि अब इस वर्ष से संगठन की सदस्यता राशि बढ़ा तीन सौ रुपए कर दी गई है। जिलाध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव ने उपस्थित संभागीय पदाधिकारियों को जिले की संगठनात्मक गतिविधियों से अवगत कराया।
दूसरी बैठक दमोह जिले के हटा में आयोजित की गई। बैठक के प्रारम्भ में जिला अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने अपने सभी साथियों का परिचय कराया। संभागीय महासचिव प्रतीक खरे ने बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। बैठक के दौरान हटा व्लॉक इकाई के साथियों ने संभागीय अध्यक्ष को बताया कि हटा में निर्मित पत्रकार भवन के कुछ हिस्से पर स्थानीय विधायक के परिजनों ने जबरन कब्ज़ा कर रखा है। पत्रकार साथियों की माँग पर संभाग अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार भवन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए रणनीति तैयार की जायेगी और जरूरत पड़ी तो आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार किया जाएगा। दोनों ही बैठकों में प्रदेश, संभाग, जिला और ब्लॉक पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *