टीआई आत्महत्या कांड में फसी आशी राजा को मिली जमानत
#छतरपुर। बहुचर्चित अनसुलझे सिटी कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या प्रकरण में लंबे समय से जेल में बंद मुख्य आरोपी आशी राजा उर्फ शिवांगी सिंह परमार को आखिरकार जमानत मिल गई है। पुलिस ने आशी राजा को इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया था |
खबर है क़ी जबलपुर उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार बानी की अदालत ने आशी राजा की जमानत मंजूर कर दी है। आशी तकरीबन 9 महीनों से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थी जमानत को आशी के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है |
इस मामले के एक अन्य आरोपी सोनू राजा को पूर्व में ही जमानत मिल चुकी है। हाईकोर्ट द्वारा जमानत मिलने के बाद अब इस मामले की अगली सुनवाई और न्यायिक प्रक्रिया पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। यह एक मात्र पहला येसा मामला था जिसमे पुलिस ने ना पत्रकार बार्ता क़ी थी और ना अपनी पीठ थपथपई थी |
