खेत में क्षत-विक्षत शव मिलने से फैली सनसनी
छतरपुर। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक खेत से अज्ञात क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना सामने आई। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, वहीं एफएसएल टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के गांधी आश्रम के पीछे मौजूद एक खेत में शव मिलने की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी गई थी। जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे एफएसएल टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव दो से तीन माह पुराना प्रतीत हो रहा है। एफएसएल टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं, जिनके आधार पर विवेचना की जा रही है। इसके साथ ही शव की पहचान कराने के प्रयास भी शुरु किए गए हैं।
