दिल्ली में विधायक प्रधुम्न सिंह तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में प्रचंड जीत के साथ ही बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर काबिज हो गई है। हालांकि अगला सीएम कौन बनेगा इस पर सस्पेंस अभी बरकरार है। इस बीच विधायक प्रद्युमन सिंह तोमर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर वापस ग्वालियर लौट गए। वे मंगलवार की देर रात यहां पहुंचे।
जिसके बाद विधायक प्रधुम्न सिंह तोमर देर रात के समय विरला नगर प्रसूती ग्रह,हजीरा सिविल हॉस्पीटल पहुंचकर यहां औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सर्दी के मौसम में मरीजों की इलाज व्यवस्था का जायजा लिया। डॉक्टरो को अस्पताल में सर्दी से बचाव के लिए मरीजों के लिए कंबल, हीटर आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
विधायक प्रधुम्न सिंह तोमर वार्ड 6 के लधेड़ी, घास मंडी, मेवाती मोहल्ला, में पेयजल और साफ सफाई व्यबस्था के बारे में लोगों के दरवाजा पर डोर वेल बजाकर भी पूछा। विधायक प्रधुम्न सिंह तोमर ने घास मंडी में आलावा पर वैठे लोगों के साथ बैठकर बातचीत भी की।
