12/11/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

सटोरिए मनोज जैन को ऑनलाइन सट्टा (मैच) खिलाने और पैसे के ट्रांजेक्शन की ऑडियो सामने आई

छतरपुर के सफेदपोश ढग और उनकी काली कमाई खुद एजेंट और इनके पास खेलते है 25 अलग अलग लोग

छतरपुर के कुछ व्यापारी सफेद कपड़ों में सट्टे का काला व्यापार कर रहे, और अपनी काली कमाई की black मनी को व्हाइट मनी में बदल रहे , चाहे जमीन लेकर या नगर पालिका की दुकानों में पैसे लगाकर।

दुनिया में कहीं भी क्रिकेट मैच हो , किसी भी टीम के बीच हो, छतरपुर में ऑनलाइन सट्टा चलता ही है।
खेलने वाले से खिलाने वाले ज्यादा दोषी
छतरपुर में ऑनलाइन सट्टा बाजार फिर से गर्म है और इस बार कुछ सफेद कॉलर वाले व्यापारियों का नाम और कारनामा सामने आ रहा जो खुद तो लाखों रुपए देकर नगर पालिका की दुकानें खरीदना चाहते है लेकिन ये पैसा वो छतरपुर की जनता के परिवारों के भ्रमित युवाओं और पुरुषों को भटकाकर और लालच के अंधे कुएं में धकेल कर कमाते है।

कहां से आया मनोज जैन के पास ये रुपया जो नगर पालिका की दुकान खरीदने के लिए उसने उक्त 420 के आरोपी को दिया,

🫵 ग्रीन एक्सचेंज सट्टा app का बड़ा एजेंट है मनोज जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *