12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

थाने से चंद कदमों की दूरी पर लवकुशनगर में दो कियोस्क बैंकों के चोरों ने चटकाए ताले

लवकुशनगर- कस्बा में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात दो कियोस्क बैंकों के तले तोड़कर चोरी की वारदात की भनक  बुधवार की सुबह जैसे ही लवकुशनगर के निवासियों को लगी तो यह चोरी लोगों में चर्चा का विषय बन गई क्योंकि जिस जगह चोरी की घटना घटित हुई है उसके ठीक सामने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा स्थित है और इसके थोड़ी ही दूरी पर लवकुशनगर थाना स्थित है।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति मंगलवार की शाम को क्योस्क बैंक संचालक अशोक चौरसिया एवं कमलेश सैनी अपनी अपनी क्योस्क बैंकों को बंद कर चले गए थे बुधवार की सुबह जैसे ही यह अपने उपरोक्त ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे तो वहां पर उनकी दुकानों के ताले टूटे हुए पड़े थे एवं शटर खोलने पर अशोक चौरसिया को जानकारी प्राप्त हुई की अंदर रखे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर गायब था और जिस गोलक में पैसे पड़े रहते थे वह टूटी हुई पड़ी है और उसे गोलक में डले करीब 15 सौ रुपए भी गायब थे मौके पर एक लोहे की सब्बल एवं एक अन्य हथियार भी पड़ा हुआ था जो चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वहीं छोड़ दिया गया एवं कमलेश सैनी की क्योस्क बैंक से गोलक को तोड़कर करीब 3 हजार रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि चोरी की सूचना फोन से पुलिस को प्राप्त होने के बाद भी काफी देर तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची है। लवकुश नगर में पूर्व में भी चोरों द्वारा सिलसिले वार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था जिन में से काफी चोरियों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है और आज फिर से चोरी की घटना घटित होने से लवकुशनगर के लोगों में पुलिस के प्रति अविश्वास पैदा होकर भय का माहौल देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *