सेक्स कॉल करने के बहाने कर लेते स्क्रीन रिकॉर्डिंग, फिर फेसबुक मुचूल फ्रेंड को वीडियो भेजनें की धमकी दे कर ऐंठ लेते लाखों रूपये
बुंदेलखंड वाला के संवाददाता पुष्पेंद्र तिवारी को लूटने का प्रयास हुआ विफल
आप भी रहें सावधान
सोशल मीडिया पर ठगने के हजारों रास्ते आ गए हैं सबसे पहले एक लड़की की आईडी बनाकर आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजेंगे फिर आपको मैसेज करेंगे कि अगर आप वीडियो कॉल करने के लिए इच्छुक हैं तो अपना नंबर दीजिए जैसे ही आप अपना नंबर देंगे वह आपको व्हाट्सएप पर हेलो भेजेंगे उसके बाद एक वीडियो कॉल करेंगे अगर आपने अपना कैमरा चालू कर लिया तो सामने से वह लड़की नंगन हो जाएगी और इसके बाद आपकी कॉलिंग का स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लिया जाएगा फिर आपको ब्लैकमेल किया जाएगा और आपसे लाखों रुपए ऐंठ लिये जायेगे
*ऐसे ही ठगने के इरादे से पुष्पेंद्र तिवारी जो कि बुंदेलखंड वाला समाचार के पत्रकार है* उनके पास एक अनीता शर्मा नाम की एक लड़की के रिक्वेस्ट आई हो और जैसे ही वह हेलो भेजती है और वीडियो सेक्स के लिए नंबर मांगती है तो,पुष्पेंद्र तिवारी समझ जाते हैं की सस्केम का हिस्सा है लेकिन तिवारी जानते हुए भी उसको अपना नंबर देते हैं क्योंकि, वो चाहते थे ऐसे लोगो की हकीकत सामने आये और वो अपने मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग चालू कर लेते हैं जिससे वह ऐसे लोगो की पोल खोल सके,
और लोगों को जागरूक करें कैसे आपको शिकार बनाया जाता है इसलिए उन्होंने यह पूरा घटनाक्रम अपनी आंखों से देखना चाहा,कैसे यह लड़किया लड़को को फसाती हैं,आवाज तो लड़कियों की कॉल पर आती हैं बैकग्राउंड,लेकिन कंप्यूटर पर एक पॉर्न मूवी चला दी जाती है और उसके साथ आपकी वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग की जाती है जब भी आपके पास ऐसे ही कोई मैसेज या कॉल आए सबसे पहले आप उसे ब्लॉक कर दे या कभी भी अपना कैमरा चालू नहीं रखें अगर आपने अपना कैमरा चालू रखा तो वह तो वह आपकी वीडियो कॉल की इसकी रिकॉर्डिंग कर लेंगे और फिर आपको ब्लैकमेल करना स्टार्ट कर देंगे और बोलेंगे कि आपके परिचित वाले लोगों को यह वीडियो भेज देंगे नहीं तो पेसो भेजो 10000 से 5000 या 25000 यह 50000, 1 लाख आपकी औकात के अनुसार पैसे की डिमांड करेंगे अगर आप यह पैसा नहीं देते हैं तो उनका कोई एक शख्स पुलिस अधिकारी बनकर आपको फिर कॉल करेगा जिसका ट्रूकॉलर पर पुलिस की डीपी लगी होगी और तमाम आपको ऐसा दिखाया जाएगा जैसे आप एक चैनल फस गए हैं और फिर आपके साथ दिन प्रतिदिन आपका बैंक बैलेंस खाली कर दिया जाएगा सबसे पहले ध्यान दें कि आपके पास कोई अपरिचित फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है स्पेशल लड़की की आती है तो उसे एक्सेप्ट ना करें एक्सेप्ट करते हैं तो अपना नंबर सेंड ना करें नंबर शेयर करते हैं तो उसकी वीडियो कॉल लगाई वीडियो कॉल करते हैं तो आप फस जाएंगे,
फिर उन लुटेरों का गेम चालू हो जायेगा, आप गन्दी हरकत के साथ वीडियो में शामिल हो जायेगे लड़किया आपको अपने कपडे उतराने के लिये बोलेंगी और आप भी नग्न हो जायेगे
फिर आपको ब्लैकमेल किया जायेगा, और आप अपनी इज़्ज़त बचाने के लिये अपना सब कुछ दाँव पर लगा देंगे और उनको अपनी सारे जीवन की कमाई दे देंगे
