12/12/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

खुशी बांटने से जो आनंद मिलता है उसकी कोई सीमा नहीं होती – पिताश्री ब्रह्मा

पिताश्री ब्रह्मा – ज्ञान और योग ही मनुष्य के जीवन की सुगंध है

छतरपुर। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा पेप्टिक टाउन में किया गया पिताश्री ब्रह्मा बाबा के पुण्य स्मृति दिवस का आयोजन – ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के स्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 55 वे स्मृति दिवस के उपलक्ष में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस विशेष अवसर पर ब्रह्माकुमारी रीमा बहन ने प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा ब्रह्मा बाबा का जीवन हमारे लिए एक आदर्श उदाहरण है उन्होंने अपने श्रेष्ठ कर्मों द्वारा सबको प्रेरित किया है ब्रह्मा बाबा के हर कर्म में सदा ही विश्व कल्याण का भाव समाहित होता था ब्रह्मा बाबा का जीवन लाइटहाउस की तरह था उन्होंने विशेष भाईचारे का ज्ञान, सद्भावना का ज्ञान, वसुदेव कुटुंबकम का ज्ञान दिया और अपना पूरा जीवन इस यज्ञ में सफल किया और आज ब्रह्माकुमारीज़ संस्था लोक कल्याण के लिए एवं समाज उत्थान के लिए पूरे विश्व में अपनी सेवाएं दे रही है ब्रह्मा बाबा के महान जीवन को याद करते हुए पेप्टिक वासियों ने साइलेंस में रहे पिताश्री ब्रह्मा बाबा को पुष्प अर्पण करके सभी ने उनको पुष्पांजलि दी इस विशेष अवसर पर संस्था के सदस्यों ने गीत एवं कविता के द्वारा ब्रह्मा बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस मौके पर नेहा चतुर्वेदी, प्रतिभा रावत, मेनका नागर, सपना यादव, भारती श्रीवास, विमला बहन, जानकी, ममता, मीनू, पूर्वी, परिधि विशेष रूप से सभी ने ब्रह्मा बाबा को पुष्पांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *