महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में ‘‘साँची घी’’ से निर्मित किए जा रहे 05 लाख लड्डू, रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अयोध्या में वितरित किए जाएंगे सांची घी से निर्मित लड्ओं का प्रसाद, महाकालेश्वर मंदिर समिति में लड्डू निर्माण पर लगभग 50 टन साँची घी के उपयोग होने की संभावना
भोपाल।अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रसाद स्वरूप महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में साँची घी से निर्मित लड्डू अयोध्या भेजे जावेगें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पूर्व में ही यह घोषणा की गई हैं कि महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा साँची घी से निर्मित 05 लाख लड्डूओं का प्रसाद अयोध्या भेजा जावेगा। वर्तमान में लगभग 4 लाख लड्डुओं का निर्माण किया जा चुका हैं जिसके लिए लगभग 15 टन साँची घी का उपयोग किया गया है तथा आगामी लड्डुओं के निर्माण हेतु 15 टन साँची घी की मांग भी उज्जैन दुग्ध संघ को प्राप्त हो चुकी हैं।
इन्होंने बताया
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत् साँची घी के मांग व प्रदायगी हेतु विशेष व्यवस्था की गयी हैं ताकि मुख्यमंत्री के आदेशों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जा सकें। नए वर्ष के प्रारभिक सप्ताह में भी महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं अत्यधिक तादात में आने से लड्डुओं का विक्रय भी अधिक हुआ हैं जिससें जनवरी माह में महाकालेश्वर मंदिर समिति में लड्डू निर्माण पर लगभग 50 टन साँची घी के उपयोग होने की संभावना हैं।
-डॉ. सी.बी. सिंह,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ उज्जैन
एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध
