12/08/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने हितग्राहियों को सौंपे प्रमाण पत्र

छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को बिजावर विधानसभा के सटई नगर पहुंची। संकल्प यात्रा के तहत सटई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और उनके द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को योजनाओं के प्रमाण-पत्र सौंपे गए।

बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने बताया कि भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने व पात्र नागरिकों को इन योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री शुक्ला ने उपस्थित लोगों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा उपस्थिति प्रशासनिक अमले से पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों को शिविर में किए गए कार्यों की जानकारी के साथ निर्धारित समय में पंजीयन किए आवेदनों की जांच करके इन योजनाओं के फायदा आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए। शिविर में ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना, पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, पोषण योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी सुनाकर अनुभव साझा किए गए।

विधायक ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण

विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने सटई में किए गए दो विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। विधायक श्री शुक्ला ने सटई के वार्ड नंबर 10 में 5.56 लाख की लागत से बनाए गए कारकदेव चबूतरा तथा 5.52 लाख की लागत से बनाए गए सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। विधायक के माध्यम से इसी मिली इस सौगात के प्रति स्थानीय लोगों ने आभार व्यक्त किया, वहीं विधायक श्री शुक्ला ने आने वाले समय में सटई का चहुंमुखी विकास करने का भरोसा दिया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *