बड़ी ख़वर :-अगले साल शुरू हो जाएगा छतरपुर मेडिकल कालेज: मुख्यमंत्री
मोहन सरकार के दो वर्ष के सफलतम कार्यकाल पर प्रेस क्लब ने दी बधाई
खजुराहो। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के दो वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रेस क्लब छतरपुर ने कैबिनेट मीटिंग लेने खजुराहो आए सीएम डॉ यादव को सोमवार को बधाई दी तथा एक ज्ञापन सौंपकर छतरपुर मेडिकल कॉलेज अप्रैल 2026 में शुरू करने की मांग उठाई जिस पर सहमति देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा भी कर दी।
प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ अजय दोसाज की अगुवाई में सौंपे ज्ञापन में मुख्यमंत्री को बताया गया कि छतरपुर मेडिकल कालेज की बिल्डिंग बन कर तैयार हो गई है और मार्च 2026 में हेंड ओवर कर दी जाएगी। इसलिए डीन की नियुक्ति करते हुए अप्रैल 2026 से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की शुरुआत करवाने की मांग की गई ताकि मेडिकल कालेज संघर्ष मोर्चा और जन आंदोलन की सार्थकता का पूर्ण विराम हो जाए।
प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार के सफलतम दो साल पूर्ण करने पर कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय कसावट का उल्लेख करते हुए छतरपुर जिले के सभी पत्रकारों की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित की। ज्ञापन में कहा गया कि छतरपुर जिले और समूचे मध्य प्रदेश के विकास में मुख्यमंत्री का विजन, मिशन और योगदान अत्यंत सराहनीय है।
इतना ही नहीं खजुराहो में राज्य मंत्री परिषद की बैठक जिले के लिए गौरव का विषय है और इससे खजुराहो का पर्यटन स्थल के रूप में तेज़ विकास होगा। केन बेतवा लिंक परियोजना से बढ़ता सिंचाई रकबा और उससे बदलती बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर व तकदीर समृद्धि का नया सोपान रच रही है।
पत्रकारों ने कहा कि बड़ी संख्या में नक्सलियों का सरेंडर, अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति, जनमानस में अपराधियों से अभय और शासन पर विश्वास को मजबूत करता है। प्रदेश में विरासत के संरक्षण के साथ निरंतर विकास हमारी परंपरा और संस्कृति को बनाए रखने के साथ लोगों को सुखी कर रहा है।
प्रदेश में किसान कल्याण, गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार, औद्योगिक विकास सभी क्षेत्र में सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास की अवधारणा को मजबूत कर रहा है।
छतरपुर के अखबारों को दें स्पेशल पैकेज
प्रेस क्लब ने कहा कि जनसंपर्क विभाग पत्रकारों के मान-सम्मान एवं उनके हितों के संरक्षण के साथ जनता को पूरी पारदर्शिता के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहा है जिससे जागरूकता बढ़ी है। मुख्यमंत्री से प्रेस क्लब ने अनुरोध किया कि छतरपुर जिला अत्यंत पिछड़ा हुआ है इसलिए यहां के समाचार पत्रों को स्पेशल पैकेज में शामिल किया जाए।
ज्ञापन की एक प्रति जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना को भी सौंपी गई। मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में शुभ भारत के संपादक सचिन अग्रवाल, न्यू राष्ट्र भ्रमण के संपादक सुरेन्द्र अग्रवाल एवं शैलेन्द्र अग्रवाल शैलू, छतरपुर भ्रमण के संपादक हरि प्रकाश अग्रवाल एवं गौरव अग्रवाल, फौलादी कलम के संपादक अब्दुल हनीफ, विंध्य शक्ति के संपादक सुशील दुबे, मंगलमय के संपादक राजेन्द्र शर्मा, राज की दुनिया के संपादक दीपेंद्र गुप्ता आदि शामिल थे।
