वैश्य महासम्मेलन की संगठनात्मक बैठक हुई संपन्न , भोपाल से आए प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल का मिला मार्गदर्शन
छत्तरपुरl नौगांव रोड स्थित छतरपुर हॉस्पिटल में वैश्य महासम्मेलन की संगठनात्मक बैठक हुई संपन्न ।
कार्यकारी अध्यक्ष गिरजा पाटकर ने बताया कि बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में, अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री गोविंद दास असाटी, प्रदेश मंत्री जय नारायण अग्रवाल विमल जैन धर्मेंद्र गुप्ता डॉक्टर सुनील चौरसिया एवं मंच पर उपस्थित रहे । बैठक की शुरुआत मां सरस्वती की चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर हुई ।
बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने जिले में वर्ष भर में हुए सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा सभी को संगठन के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने की सलाह दी तथा भोपाल में बन रहे वैश्य महासम्मेलन के वैश्य भवन कार्यालय पर चर्चा की गई तथा यह भी कहा गया कि जल्द से जल्द भोपाल रायसेन रोड पर वैश्य बंधुओं का भवन तैयार होगा, वैश्य महासम्मेलन वैश्य बंधुओं के हितों की रक्षा कर उनके सुरक्षा की भी चिंता करता है साथ खड़े होकर साथ निभाता है उन्होने यह भी कहा कि संगठन का और विस्तार कर प्रत्येक तहसील में वर्ष भर के कार्यक्रम जरूर हो । जिला में 3 माह में तथा प्रत्येक तहसील में प्रतिमाह बैठक हर हाल में करने के लिए कहा गया
इस अवसर पर उमेश अग्रोहा दिलीप अग्रवाल द्वारका प्रसाद अग्रवाल कन्हैया रावत बॉबी असाटी आनंद अग्रवाल प्रकाश चंद्र जैन रिंकू असाटी कुंज बिहारी सोनी तृप्ति पटेल भावना नगरिया राहुल साहू निर्मला रसिया प्रिया रावत रागनी रावत मनोज गुप्ता प्रदुम गुप्ता शैलेंद्र गुप्ता सहित वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
