दिलीप अहिरवार मंत्री वन एवं पर्यावरण मध्यप्रदेश शासन राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में समलित हुए
छतरपुर l विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आशिकी उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 छतरपुर में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री दिलीप अहिरवार मंत्री वन एवं पर्यावरण विभाग मध्यप्रदेश शासन उपस्थित हुए विद्यालय क्रमांक 1 में समलित हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पूजा अर्चना की स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर भी माल्यार्पण के पश्चात सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बच्चों के साथ में प्राणायाम कर कार्यक्रम को संबोधित किया मंत्री दिलीप अहिरवार का विद्यालय के बच्चो ने पुष्प गुच्छ भेंट किया कार्यक्रम में ललिता यादव विधायक छतरपुर, विद्या अग्निहोत्री जिला पंचायत अध्यक्ष, संदीप जी आर कलेक्टर , तपस्या सिंह परिहार जिला पंचायत सीईओ, अन्य भाजपा नेता एवं विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा l

