खुशियों की पाठशाला के द्वितीय चरण का ढडारी में हुआ समापन
बच्चों को वितरित किए गए पुरुस्कार
ढडारी/ सेवा ही संकल्प समिति द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में शास. मिडिल स्कूल मैदान में विगत सप्ताहों से जारी प्रकल्प खुशियों की पाठशाला के द्वितीय चरण का समापन किया गया । समापन में मुख्य रूप से शास. उच्चतर माध्य. विद्यालय की प्रभारी प्रीति तिवारी तथा शास. मिडिल स्कूल प्राचार्य शिवराम प्रजापति उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम बच्चों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी तत्पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । प्रस्तुति देने वाले बच्चों को समिति की ओर से पुरुस्कार तथा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
समिति के कृष्णकांत मिश्रा ने बताया कि समिति का यह प्रकल्प निरंतर जारी है, जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा उन्हें कला क्षेत्रों के प्रति उन्मुख करने के लिए हमारी टीम द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, पाठशाला में बच्चों के बीच से निकलकर आईं प्रतिभाएं निश्चित ही अनूठी होती हैं ।
समापन कार्यक्रम में समिति से नवदीप पाटकर, लखन अहिरवार, अभिषेक रावत, नितिन पटैरिया,कृष्णकांत मिश्रा, नीलेश तिवारी, शिवम यादव,अंकुर रूसिया, सत्यम सिंह सोलंकी तथा रामकिंकर व्यास, रामपाल प्रजापति, रश्मि सिंह, सुनीता गुप्ता, शकुंतला नायक, विद्या अहिरवार, अस्मिता दिहुलिया, कल्पना सोनी आदि उपस्थित रहे।
