नवनिर्वाचित चंदला विधायक दिलीप अहिरवार की जन आभार यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
नगर बारीगढ में जगह-जगह फूलमाला से हुआ स्वागत व मिष्ठान,फल से हुआ तुलादान
बारीगढ l आज चंदला विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक दिलीप अहिरवार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार अपनी विधानसभा के नगर बारीगढ से गौरिहार की जनआभार आशीर्वाद यात्रा में बारीगढ पहुंचे जहां उनका नगर के शुरुआत में ही नगर प्रथम आगमन पर चंदला विधायक दिलीप अहिरवार के पारिवारिक नगर बारीगढ की पूर्व अध्यक्ष श्री मति बुधिया अहिरवार ने विधायक व उनके भाई अशोक अहिरवार,अनिल अहिरवार का पुष्प माला पहनाकर मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया साथ हि इस मौके पर भाजपा की तमाम कार्यकर्ता क्षेत्रीय लोगों ने अति उत्साह के साथ अपने प्रिय विधायक दिलीप अहिरवार का गर्मजोशी के साथ डीजे बैंड-बाजे,घोड़े गाजे बाजे के साथ व कन्याओं ने जल से भरे कलश लेकर उनका में स्वागत किया साथ हि नगर के लोगों ने जगह-जगह उनका पाईप पंडाल व स्टोल लगाकर लोगों ने तुलादान कराया। इस दौरान उनके साथ नगर बारीगढ़ में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहें। इसी तारतम्य में से लगातार धवारी, रामपुर, बलरामपुर, सिचहरी, होते रैली गौरिहार पहुंची जहां लगातार नवागत विधायक का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बारीगढ में लोगों के बीच पहुंचकर उनसे कहा कि आपने मुझ पर और भाजपा पार्टी पर जो विश्वास जताया है उसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। साथ ही मैं लगातार आपके बीच में रहूंगा। और आपकी जो भी मांगे है उन सभी मांगों को पूर्ण करवाने का सतत प्रयासरत रहूंगा। साथ हि नगर बारीगढ़ को मैं छतरपुर जिला की सबसे विकास व सुन्दर नगर पंचायत बनवाऊंगा अपने क्षेत्र के सतत विकास को लेकर में लगातार मैं आपके बीच रहकर क्षेत्र का विकास करूंगा l
