1000 बिस्तर वाले अस्पताल में मानवता शर्मसार: मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल तस्वीर सामने आई है। मामला ग्वालियर जिले का है। जहां अस्पताल में एक मरीज को कंबल में टांग कर परिजन इधर-उधर घूमते रहे। बीमार को हॉस्पिटल में स्ट्रेचर तक नहीं मिला। बताया जा रहा है कि मरीज सीने में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था।
यह पूरा मामला ग्वालियर जिले के सबसे बड़े एक हजार वाले बिस्तर का है। दरअसल, सीने में दर्द की शिकायत लेकर मरीज और उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। लेकिन हॉस्पिटल में उसे स्ट्रेचर नहीं मिला। जिसके बाद परिजन बीमार शख्स को कंबल में टांग कर घंटों घूमते रहे। इस तरह की तस्वीरें सामने आने से एक बार फिर मानवता शर्मसार होती नजर आई।
यह भी बताया जा रहा है कि एक घंटे तक स्ट्रेचर के इंतजार में परिजन मरीज को लेकर खड़े रहे। कई देर के बाद भी स्ट्रेचर नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों का सब्र टूट गया और मरीज को कंबल में डालकर डॉक्टर तक पहुंचे। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।
