बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को दिया गुलाब फूल
अनूपपुर। यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अनूपपुर ट्रैफिक विभाग की ओर से दो पहिया वाहन चालक एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने वाले को गुलाब का फूल भेंटकर जागरूक किया। इसके साथ ही जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे, उन्हें भी गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने की अपील की गई। जिले की सभी बड़े वाहनों में चालक व गाड़ी मालिक के मोबाइल नम्बर अंकित कराने की हिदायत दी गई।
बढ़ते सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात विभाग ने जिले में आज एक अनोखी पहल की। यातायात विभाग ने लोगों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने पर गुलाब का फूल देकर उनका सम्मान किया। यातायात प्रभारी विनोद दुबे की टीम ने आज अंडर ब्रिज के पास यातायात नियमों के पालन के लिए चेकिंग अभियान की शुरुआत की। हेलमेट लगाने वाले वाहन चालकों और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने पर भी गुलाब फूल देकर सम्मान किए। दो पहिया वाहन चालक जो हेलमेट नहीं लगाए थे उन्हें भी गुलाब फूल देकर हेलमेट लगाने की अपील की गई। बताया गया कि गुलाब का फूल आपको हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करेगा।
