कार्रवाई करिए, देर क्या है ? नए सीएम के इस बयान पर कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने कही ये बात
भोपाल. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया. जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. पहली बैठक में उन्होंने कई अहम फैसले लिए. इस दौरान सख्त आदेश देते हुए कहा कि कोई भी अगर भ्रष्टाचार करता पाया गया तो नौकरी से सस्पेंड होगा. अब उनके इस बयान पर पूर्व सीएम दिग्वजिय सिंह के भाई एवं पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने निशाना साधा है.
राघौगढ़ से पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”नवनिर्वाचित मुख्य मंत्री ने पहली बैठक जो संभवतः अधिकारियों और दो उप मुख्यमंत्री के साथ ही हुई होगी क्योंकि कैबिनेट अभी नहीं बनी है ने भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात कही स्वागत है, करिए. बीस वर्ष से आप ही के मंत्री और अधिकारी रहे हैं, कार्यवाही करिए, देर क्या है?”
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ताजपोशी होते ही मोहन यादव एक्टिव मोड में आ गए हैं. सीएम पद की शपथ लेने के बाद बुधवार को अपना पहला बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर तेज आवाजों में लाउडस्पीकर बजाने पर बैन लगा दिया है. इसके अलावा उन्होंने खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.
