12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

समाजशास्‍त्र विभाग में  15 दिवसीय एड ऑन कोर्स हुआ प्रारंभ

एडवांसड डाटा एनालिसिस इन रिसर्च यूसिंग एसपीएसएस एंड आर लेंगुएज’ विषय पर प्रारंभ हुआ एड-ऑन कोर्स
छतरपुर। एमसीबीयू के समाजशास्त्र विभाग में *एडवांटेज डाटा एनालिसिस इन रिसर्च यूसिंग एसपीएसएस एंड आर लेंगुएज’* विषय पर एड-ऑन कोर्स का प्रारंभ हुआ। आयोजन की अध्यक्षता कुलपति प्रो. शुभा तिवारी ने की तथा मुख्य अतिथि डॉ. महेश शुक्ला टी.आर.एस महावि़द्यालय, रीवा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो ममता बाजपेई ने स्वागत भाषण में कहा कि गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान कार्य किसी भी विश्वविद्यालय की वास्तविक पहचान होती है। अतः इस विषय के द्वारा शोधार्थी एवं विद्यार्थियों को शोध की बारीकियों से अवगत कराया जायेगा।
कुलपति प्रो शुभा तिवारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अनुसंधान की महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि एड ऑन कोर्स अत्यंत उपयोगी है। इस प्रकार के आयोजन वि.वि. के विभिन्न विभागों में अवश्य किये जाने चाहिए। मुख्य अतिथि प्रो. महेश शुक्ला ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि अनुसंधान विषय का चुनाव एवं उद्देश्यों का निर्धारण कैसे किया जाना चाहिए, इसकी विस्तृत रूपरेखा अपने सारगर्भित व्याख्यान में दी। विद्यार्थियों द्वारा उनके व्याख्यान को अत्यंत सराहा गया।
मीडिया समिति के सदस्य श्री नंदकिशोर पटेल ने बताया कि 15 दिन चलने वाले इस कोर्स के तहत देश के विभिन्न विषय विशेषज्ञों के रूप में डॉ. वासूदेव सिंह, शासकीय महाविद्यालय दतिया, प्रो. राजीव चौधरी, रायपुर वि.वि., डॉ. संजीव बख्शी, डॉ. विनोद सेन, प्रो. रक्षा सिंह इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबिल यूनिवर्सटी अमरंकटक, डॉ. दिवाकर सिंह राजपूत एवं प्रो. वीणा थावरे डॉ. हरीसिंह गौर वि.वि. सागर, डॉ. शशिकांत अवस्थी शासकीय कन्या महाविद्यालय छतरपुर, डॉ. अनीश गुप्ता दिल्ली वि.वि. , श्री तुषार गोयल जे.एन.यू. दिल्ली, डॉ. सी.एल. प्रजापति यूटीडी, प्रो. काजोल कथौरिया ग्रेटर नोयडा के द्वारा विभिन्न विषयों में व्याख्यान दिये जावेगें। जिसका प्रायोगिक सेशन भी होगा। इसकी जानकारी सुयश सागर द्वारा दी जायेगी। विद्यार्थियों को फील्ड विजिट के लिए भी ले जाया जायेगा जिसमें अनुसंधान कार्य के प्रयोगिक  समस्‍याओं को नजदीक से जानने का अवसर मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि इस एड ऑन कोर्स में छात्रों द्वारा विशेष रूचि दिखाई गई एवं कुल 160 विद्यार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराये गये,  जिनमें 61 शोधार्थी समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, और कॉमर्स के थे। एम.ए. समाजशास्त्र के 99 विद्यार्थियों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया। आयोजन में अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. विभा वासुदेव एवं वनस्पति विभाग डॉ. मंजूषा सक्सेना, समाजशास्त्र के अतिथि विद्वान डॉ.नीना चौरसिया, डॉ. श्वेता, श्रीमती नेहा गौड़, सुयश सागर, दीपक ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजन का संचालन  डॉ. नीना चौरसिया के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *