मोहन यादव ने ली CM पद की शपथ
भोपाल। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज सीएम पद की शपथ ली। वहीं उनके शपथ लेने के बाद शिवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया बायो से पदनाम हटा दिया है। उन्होंने अपने नाम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) लिख दिया है।
वहीं मुख्यमंत्री के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी फोटो बदल दी गई है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की फोटो बदलकर नए सीएम मोहन यादव की फोटो लगा दी गई है। बता दें कि डॉ मोहन यादव ने आज 11:30 बजे भोपाल में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
सीएम मोहन यादव के साथ डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी शपथ ग्रहण की। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी शासित 8 राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे थे।
