12/11/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

दिल्ली से तय होंगे मोहन मंत्रिमंडल के चेहरे

भोपाल. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्रियों की शपथ के बाद अब मोहन मंत्रिमंडल के चेहरों की तलाश शुरू हो गई है. खबर है कि कैबिनेट के चेहरों का चयन दिल्ली हाईकमान से ही होगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश संगठन और दिल्ली हाईकमान से सलाह-मशिवरा और सहमति के बाद मंत्रियों के नाम तय करेंगे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा के भव्य शपथग्रहण के बाद जल्द ही मंत्रिमंडल के नाम तय होने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद सीएम मोहन यादव मंत्रीमंडल के नाम तय करेंगे. लेकिन इससे पहले मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जल्द ही दिल्ली जाएंगे और मंत्रियों के नाम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नडडा से सलाह-मशवरा करेंगे.

दिल्ली के सुझाव के साथ दोनों नेता प्रदेश के दिग्गजों की राय भी हाईकमान तक पहुंचा सकते हैं. इस कवायद के बीच मंत्री पद के कई दावेदार नेता भोपाल में डेरा डाले हुए हैं, तो कई दिल्ली की दौड़ कर वापस लौट आए हैं. साथ ही दिल्ली के लगातार संपर्क में हैं.

बताया जा रहा है कि मोहन मंत्रिमंडल में नए चेहरों को अधिक तबज्जों मिल सकती है. इसमें पहली और दूसरी बार के विधायक भी शामिल हो सकते हैं. साथ ही अनुभवी नेताओं के साथ पुराने चेहरे भी मोहन कैबिनेट में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जल्द ही दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *