नए CM के शपथ ग्रहण से पहले शिवराज सिंह का बयान
भोपाल. मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव आज बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया. इसी बीच निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण किया.
कार्यवाहक सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को बधाई दी है. शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, गृहमंत्री जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत है. आज प्रदेश के विकास, समृद्धि और कल्याण का पौधा लगाया है. मध्य प्रदेश की जनता सुखी रहे, सबका कल्याण हो, सब पर भगवान कृपा की बरसा करते रहे.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज साढ़े 11 बजे मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि वे मध्य प्रदेश के समृद्धि, जनता के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. उनको शुभकामनाएं. आज प्रधानमंत्री पधार रहे हैं. उनका स्वागत है, गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत है. उन्होंने अनंत में हाथ जोड़ते हुए कहा, ”अब विदा.. मित्रों जस की तस रख दीनी चदरिया.”
