पीएम मोदी और अमित शाह पहुंचे भोपाल
भोपाल। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सुबह 11.30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। समारोह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला डिप्टी CM के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल उनको शपथ ग्रहण कराएंगे। वहीं समारोह में शामिल होने मेहमानो का आगमन भी शुरू हो गया है।
पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंच गए है। एयरपोर्ट पर नए सीएम मोहन यादव ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान कार्यवाहक सीएम शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, ने भी पीएम मोदी और अमित शाह का स्वागत किया। यहां से पीएम मोदी कार्यकम स्थल के लिए रवाना हो गए है। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच चुके है।
