12/11/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

हिंदू संगठनों का हंगामा, चर्च के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ

सीहोर। मध्य प्रदेश सीहोर के गंगा आश्रम स्थित लुर्द माता स्कूल और चर्च में धर्मांतरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यहां धर्मांतरण होने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे। वहीं जब हंगामा बढ़ने लगा तो स्कूल और चर्च से बड़ी संख्या में महिलाएं चुपचाप एक गाड़ी में बैठकर निकल गईं। इधर चर्च का कहना है कि यहां क्रिसमस की तैयारी की जा रही थी, धर्मांतरण के आरोप गलत हैं।

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर हिंदू संगठनों को जानकारी मिली कि स्कूल और चर्च में बड़े स्तर पर धर्मांतरण का कार्य चल रहा है। जिसके बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता चर्च के बाहर इकट्ठा हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगें इसके बाद रोड पर ही हनुमान चालीसा का पाठ भी करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करने लगी।

हंगामा कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस स्कूल में बड़े पैमाने पर ग्रामीण महिलाओं का धर्मांतरण का कार्य चल रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं चर्च की ओर से फादर प्रभु दास ने कहा कि यहां धर्मांतरण का कोई कार्य नहीं चल रहा है। हम पर लगाए गए सभी आरोप गलत है। फादर ने कहा कि यहां आए सभी लोग ईसाई धर्म के ही थे यहां हमारा धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *