ट्रांसफार्मर का तार जोड़ते समय करंट से झुलसा युवक
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां ट्रांसफार्मर पर बिजली का तार जोड़ते समय एक युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दरअसल ये मामला भिंड के लोटमपुरा गांव का है। जहां एक युवक घर की बिजली का तार जोड़ने ट्रांसफार्मर पर गया था। तभी तार जोड़ने के दौरान युवक को करंट लगने से झुलस कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण और परिजन ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दिन जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बिजली की सप्लाई बंद करवाई। जिसके बाद युवक का नीचे उतारा गया। फिलहाल पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
