अधजली लाश मिलने से सनसनी
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश मिलने के बाद महिला को जलाकर हत्या, दुष्कर्म के बाद, और साक्ष्य छिपाने के लिए बॉडी को जलाने का संदेह हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लाश के पास 4 खाली देशी दारू के क्वार्टर, माचिस और बीड़ी भी मिली है, जो पुलिस जांच में अहम साक्ष्य साबित होंगे। मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्कॉड की जांच टीम पहुंची है।
घटना नवीन जिला न्यायालय के पीछे खाली प्लाट की है। विश्विद्यालय थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया महिला को जला कर हत्या की गई है। पहचान छिपाने चेहरे को पूरी तरह जला दिया गया है। पुलिस ने दुष्कर्म कर हत्या करने की संभावना जताई है। पुलिस हत्या और वहां मिले साक्ष्य के अनुसार हर एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस ने दावा किया है हत्यारे बहुत जल्द गिरफ्त में होंगे।
