भ्रष्टाचार के आरोप में सरपंच को चार साल की सजा
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट ने ग्राम पंचायत पगारिया हाट के सरपंच को 4 साल की सजा सुनाई गई। 2018 में प्रधानमंत्री आवास के बदले पैसे लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथ सरपंच को दबोचा था।
दरअसल सीहोर जिला न्यायालय में आज भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सीहोर की ग्राम पंचायत पगारिया हाट के सरपंच देवकरण मालवीय को 4 साल की सजा सुनाई। बतादें कि साल 2018 में पगारिया हाट के मोहनलाल द्वारा लोकायुक्त को शिकायत की गई थी कि, सरपंच द्वारा प्रधानमंत्री आवास की किस्त डालने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है। इस पर लोकायुक्त ने टीम बनाकर तत्कालीन सरपंच देवकरण मालवीय को रिश्वत लेते हुए रंगो हाथ पकड़ा था। उक्त मामले पर आज सरपंच को दोषी पाया गया और 4 साल के कारावास के साथ 5 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई।
