तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में शुक्रवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार से आ रही अर्टिगा कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मारी। जिससे मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई।
ये मामला मुरैना जिले के सिहोनिया रोड इकहरा गांव का है। जहां तेज रफ्तार से आ रही अर्टिगा ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार पत्नी और बेटा घायल हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिहोनिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं कार चालक घटाना स्थल से फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
