तालाब में शव मिलने से फैली सनसनी
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में अज्ञात व्यक्ति का तैरता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इधर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल शुरू की।
ये मामला अनूपपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के सामतपुर तालाब का है। जहां सुबह कुछ लोग नहाने गए थे तभी एक लाश को तैरता देख हक्के बक्के रह गए। वहीं घटना की जानकारी लगते ही घटाना स्थल पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर मामले को लेकर पुलिस को जानकारी दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है की ये हत्या है या फिर आत्महत्या।
