शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में युवक उतारा था मौत के घाट, 3 आरोपी गिरफ्तार
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शराब पार्टी के दौरान युवकों का विवाद हुआ था। जिसके बाद तीनों युवक ने बैजनाथ सिंह को मौत के घाट उतार दिया था और शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था। पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, 7 नवंबर को बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम नौगइ निवासी बैजनाथ सिंह अपने तीन दोस्तों के शराब पार्टी कर रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर बैजनाथ सिंह का तीनों युवकों से साथ विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर तीनों युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद उन्होंने उसे अचेत अवस्था में सेप्टिक टैंक में फेंक दिया और फरार हो गए थे।
अगले दिन जब लोगों को टैंक में बैजनाथ का शव देखा मिला, तो मामले की सूचना बुढ़ार पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल में जुट गई थी। इस बीच पुलिस ने हनुमान सिंह, रवि पनिका, विनोद कुमार को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने हत्या करना स्वीकार किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
