अतिक्रमण की चपेट में पूरा शहर
शहडोल। मध्य प्रदेश का शहडोल जिला पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में आ चुका है। वहीं ट्रैफिक पुलिस हो या फिर नगरपालिका प्रशासन की कार्रवाई शून्य नजर आ रही है। नगर के मुख्य चौराहों एवं सड़कों पर बने फुटपाथ पर व्यापारियों ने कब्जा कर रखा है। कुछ होटल मालिकों ने तो फुटपाथों पर ही अपनी होटल तान दी है।
संभागीय मुख्यालय शहडोल नगर पालिका क्षेत्र की तस्वीर देखी जाए तो ऐसा लगता है कि नगर पालिका ने फुटपाथ ही किराए पर दे दिया है। यह एक जगह की बात नहीं है बल्कि सभी सड़को पर प्रमुख चौराहे पर व्यापारियों ने कब्जा कर लिया है। जिसके कारण फुटपाथ पर लोगों को चलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार समाजसेवी इसकी शिकायत भी कर रहे है, लेकिन नगर पालिका कोई कार्रवाई नहीं करती। बतादें कि, गांधी चौक प्रमुख चौराहा है जहां फुटपाथ पर थोक फूल बेचने वालों ने पूरा कब्जा कर लिया है। जिससे ये समझ ही नहीं आ रहा की फुटपाथ कहां है। दूसरी तरफ होटल मालिकों ने होटल की दीवारें ही फुटपाथ पर बना ली। लगातार फुटपाथ पर कब्जा किया जा रहा लेकिन नगर पालिका मौन होकर देख रहा है।
गांधी चौक से बुढार रोड की बात करें तो मोटरसाइकिल शोरूम संचालकों ने तो फुटपाथ पर शोरूम का ही कब्जा कर लिया और गाड़ी खड़ी करने का स्थान बना लिया है। जगह-जगह पर फुटपाथ पर लोग कब्जा करते जा रहे है। साथ ही ये लोग कहते है कि नगर पालिका महीने में फुटपाथ का पैसा लेती है जो की सरकार के खाते में नहीं अधिकारी और कर्मचारियों के जेब में जाता है।
