12/08/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

सिविल जज बनीं मानसी एवं डिप्टी कलेक्टर बनीं अदिति का जैन समाज द्वारा आत्मीय अभिनन्दन

छतरपुर / जैन समाज,छतरपुर आज 7 दिसंबर 25 रविवार को जिले की दो होनहार बेटियों मानसी जैन एवं अदिति जैन का एक गरिमापूर्ण समारोह में भावभीना तथा आत्मीय सम्मान करेगी। अतिशय क्षेत्र डेरापहाड़ी पर दोपहर 2 बजे आयोजित सम्मान समारोह में इस वर्ष सिविल जज पद पर चयनित मानसी जैन एवं डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित अदिति जैन का गरिमापूर्ण सम्मान किया जाएगा।
. डा. सुमति प्रकाश जैन ने बताया कि आज 7 दिसंबर को दोपहर ठीक 2 बजे श्री पुष्पेंद्र जैन एवं श्रीमती मीना जैन पनोठा बालो की होनहार बेटी मानसी जैन छतरपुर निवासी को सिविल जज बनने पर एवं श्री अशोक कुमार जैन श्रीमती अर्चना जैन की होनहार बेटी अदिति जैन ग्राम मड़देवरा निवासी को डिप्टी कलेक्टर बनने जयजय अतिशय क्षेत्र डेरा पहाड़ी पर समाज गौरव प्रशस्ति से विभूषित किया जायेगा।
जैन समाज के अध्यक्ष श्री अरुण जैन,महामंत्री श्री अजित जैन ,क्षेत्र प्रबंधक श्री आरके जैन सहित समस्त कार्यकारिणी ने समाज के सभी पुरुषों,महिलाओं,युवाओं एवं सभी संगठनों से अधिकतम संख्या में इस कार्यक्रम में पधार कर होनहार बेटियों के अभिनंदन के साक्षी बने और इन्हें अपना शुभाशीष प्रदान करें ।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *