12/07/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

अदम्य साहसिक पुरुषकार से नवाजी गई छतरपुर क़ी रेसकयू टीम

छतरपुर। भोपाल के होमगार्ड परेड ग्राउंड में शनिवार को आयोजित 63वें होमगार्ड स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री अदम्य साहसिक कार्य सम्मान प्रदान पुरस्कार करते हुए 51000 की नगद राशि छतरपुर जिले की रेस्क्यू टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया। इस सम्मान छतरपुर जिले की टीम नेतृत्व प्लाटून कमांडर विनीत तिवारी ने किया। उनके साथ जवानों की पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि यह सम्मान 12 जुलाई को किए गए उस साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दिया गया, जब जिले में भारी बारिश के दौरान पड़रिया ओर दालोंन गांव के पास बने डैम में अचानक आई बाढ़ के कारण 40-50 लोग टापू में फंस गए थे। स्थिति जीवन-मृत्यु जैसी बन चुकी थी। सूचना मिलते ही होमगार्ड की सात सदस्यीय रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जोखिम भरे हालातों के बीच फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। तेज बहाव, लगातार बारिश और डैम में बढ़ते पानी के बावजूद टीम ने अदम्य साहस दिखाते हुए अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। प्लाटून कमांडर विनीत तिवारी ने कहा कि हमारे जवानों ने बिना अपनी जान की परवाह किए लोगों को बचाया था। यह सम्मान पूरी टीम की कड़ी मेहनत और साहस का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *