12/08/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

इंजीनियरिंग कॉलेज में हुईं विभिन्न प्रतियोगिताएं

तीन दिवसीय स्पोट्र्स मीट का आयोजन, क्रिकेट में फस्र्ट ईयर के छात्रों ने मारी बाजी

छतरपुर। शहर के पंडित देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय स्पोट्र्स मीट का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस सभी छात्र-छात्राओं ने स्टाफ सदस्यों के साथ खेल प्रतियोगिता के पहले फ्लैग मार्च निकाला गया। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ दीक्षित ने रिबन काट कर दीप प्रज्जवलित किया तत्पश्चात मां सरस्वती की वंदना की गई। इस अवसर पर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक दीक्षित, फार्मेसी के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ जैन एवं प्राचार्य डॉ. मेघना मिश्रा ने बैडमिंटन खेलकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबाल, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, दौड़, कबड्डी जैसे खेलो में इंजीनियरिंग, फार्मेसी आईटीआई, बीएड और बीएससी बीएड शाखा के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। क्रिकेट का फाइनल इंजीनियरिंग संकाय के फस्र्ट ईयर एवं सेकेंड ईयर के खिलाडिय़ों के मध्य खेला गया। जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इस रोमांच से भरे मैच में अंत में फस्र्ट ईयर के छात्रों ने बाजी मारी वहीं वॉलीबॉल में थर्ड ईयर इंजीनियरिंग की टीम विजय रही। प्रतियोगिताओं के दौरान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद संस्थान की सचिव श्रीमती सरोज जैन ने कहा कि उन्हें यह देखकर बेहद खुशी है कि इस बार पिछले साल से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि हर कोई विजयी नहीं हो सकता है, लेकिन हर बार खेलों में हिस्सा लेकर आप आगे बढ़ सकते हैं। सभी प्रतियोगिताओं के बाद पुरस्कार का वितरण कॉलेज की सचिव श्रीमती सरोज जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ दीक्षित, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक दीक्षित, फार्मेसी मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ जैन, प्राचार्य डॉ. मेघना मिश्रा द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण के बाद सभी उपस्थिति सदस्यों द्वारा संस्था प्राचार्य डॉ. मेघना मिश्रा का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के अकादमिक डीन अजीत शर्मा, रजिस्ट्रार अतीब रिजवी, प्रशासनिक डीन अनिल वर्मा, खेल प्रभारी रोहित तिवारी एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन श्रीमती सविता मिश्रा ने किया। संस्था के चेयरमैन अशोक दीक्षित एवं सचिव श्रीमती सरोज जैन ने बताया कि कॉलेज में इंटर कॉलेज स्पोट्र्स प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी महीने में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *