12/08/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

श्री कृष्णा विश्वविद्यालय टैलेंट हंट परीक्षा के प्रथम चरण का हुआ आयोजन

श्री कृष्णा विश्वविद्यालय टैलेंट हंट परीक्षा के प्रथम चरण का हुआ आयोजन

छतरपुर। श्री  कृष्णा विश्वविद्यालय, छतरपुर द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाली टैलेंट हंट परीक्षा इस वर्ष चार चरणों में आयोजित की जा रही है। जिसके प्रथम चरण की परीक्षा 5 दिसम्बर को आयोजित की गई। परीक्षा में छतरपुर ब्लॉक के 1520 छात्र-छात्राअें और उनके साथ विभिन्न विद्यालयों से 27 अध्यापक भी उपस्थित हुये। परीक्षा का समय अपराह्न 12:00 से 1.30 बजे के मध्य का रहा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। टैलेंट हंट परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में संचालित सभी विभागों के साथ-साथ केंद्रीय पुस्तकालय, मूक कोर्ट, सभागार, एन.सी.सी और एन.एस.एस कार्यालय का भ्रमण किया। संगीत विभाग में जाकर विद्यार्थियों ने संगीत से संबंधित विभिन्‍न वाद्ययंत्रों का अवलोकन किया एवं संगीत विषय की प्रांसगिकता को समझा। विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु श्री कृष्‍णा आयुर्वेद अस्‍पताल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ संचालित विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम हमारे लिए बहुत लाभकारी हैं। हम यहाँ अपने मन और इच्छा के अनुसार विषयो का चयन कर अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण कर उचित रोजगार प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा उपस्थित अध्यापको, अभिभावको और विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय परिसर में ही भोजन की व्यवस्था की गई। विद्यार्थियों को गंतव्य स्थान से विश्वविद्यालय आने-जाने हेतु विश्वविद्यालय से बसों की व्यवस्था की गई।

टैलेंट हंट परीक्षा का संचालन सफलता पूर्वक सुचारू रूप से किया गया। प्रथम चरण की परीक्षा में विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापको और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। परीक्षा के संयोजक डॉ.शिवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि सभी चारों चरणों की परीक्षा समाप्ति उपरांत मूल्यांकन कराकर प्रत्येक ब्लॉक की पृथक-पृथक वरीयता सूची बनाई जाएगी। तदुपरांत एक निश्चित तिथि पर सफल विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *