विधायक ने मोके पर पहुंच किसानों को बटवाई खाद
छतरपुर /जिले में मंडी प्रांगण में खाद वितरण को लेकर जहां महिलाओं और बच्चियों के साथ नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई द्वारा लाइनों में धक्का-मुक्की और थप्पड़ तक मारने की शिकायतें सामने आईं, वहीं दूसरी ओर जिले से एक सराहनीय तस्वीर भी सामने आई है।
बिजावर विधानसभा के विधायक राजेश “बब्लू” शुक्ला ने किसानों को परेशानी से जूझते देखा तो वे खुद खाद वितरण स्थल पर पहुंचे और पूरी व्यवस्था संभाली। विधायक ने कतार में खड़े किसानों को अपने सामने बुलाकर खाद दिलवाई और अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि कोई किसान खाली हाथ न लौटे।
आज के समय में जहां कई जनप्रतिनिधि सत्ता की मौज में जनता से दूरी बनाए रखते हैं और समस्याओं को नजरअंदाज करते हैं, वहीं विधायक राजेश बब्लू शुक्ला का यह कदम किसानों के लिए राहत और उम्मीद लेकर आया है।
किसानों ने भी विधायक के इस व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे जनप्रतिनिधि ही जनता के लिए वरदान हैं।”
