डा.राकेश सिंह कुशवाह महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के कुलगुरु नियुक्ति
छतरपुर / महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटैल ने धारा 52 के प्रभाव शील होने के बाद महाराजा छत्रशाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के रिक्त हुए कुल गुरु पद पर जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुल सचिव डा. राकेश सिंह कुशवाहा को नियुक्ति कर दिया है |
ज्ञात हो क़ी भारी वित्तीय अनियमितताओ के चलते शुभा तिवारी को बीच कार्यकाल में ही धारा 52 लगाकर कुल गुरु पद से प्रथक कर दिया था | अब राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने डा. राकेश सिंह कुशवाहा को महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर का नया कुल गुरु नियुक्ति किया है |
