फाइनल तक पहुंचने का सफर ही अपने आप में बड़ी उपलब्धि है : पुष्पेंद्र प्रताप सिंह*
- संभाग स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता 2025 में धमाकेदार सफर किया*
*छत्रसाल विश्वविद्यालय की टीम ने*खिलाडिय़ों ने पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के निवास पर पहुंचकर की मुलाकात*
छतरपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ में आयोजित संभाग स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता 2025 महिला वर्ग में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की बच्चियों की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले तक का सफर तय किया और उपविजेता बनी। कम दिनों की तैयारी के बावजूद खिलाडिय़ों के जज़्बे और गेम स्पिरिट की सभी ने सराहना की।
फाइनल मैच के बाद खिलाड़ी विशेष रूप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया के निवास पर पहुंचकर उनसे मिलीं और यही पल पूरे आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा। खिलाडिय़ों के निवास पहुंचने पर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बच्चियों का हौसला बढ़ाया और भविष्य में और ऊंचे स्तर तक खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि फाइनल तक पहुंचने का सफर ही अपने आप में बड़ी उपलब्धि है और आने वाले समय में ये बेटियां निश्चित रूप से और भी बड़ी सफलता हासिल करेंगी। खिलाड़ी भी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर बेहद उत्साहित और प्रेरित नजर आईं। टीम मैनेजमेंट ने इस मुलाकात को बेटियों के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ऐसे सहयोग और प्रोत्साहन से बेटियों का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है।
