उज्जैन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सुनी गई प्रधान मंत्री के मन क़ी बात
- भोपाल, 30/11/2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन में सामूहिक विवाहोत्सव स्थल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने इंदौर एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने देवास के बूथ पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इसके साथ ही प्रदेशभर में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने आमजन के साथ प्रधानमंत्री जी के ‘मन की बात‘ कार्यक्रम को सुना।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के सांवरा खेड़ी स्थित सामूहिक विवाहोत्सव स्थल पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री दुर्गादास उइके, प्रदेश शासन के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने प्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ इंदौर के विधानसभा क्रमांक-01 के सम्राट अशोक मंडल के बूथ क्रमांक-188 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री गौरव रणदिवे, सांसद श्री विवेक बंटी साहू, विधायक श्री रमेश मेंदोला, जिला अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक दुबे, श्री धीरज खण्डेलवाल, मंडल अध्यक्ष श्री गंगन यादव, पार्षद श्री अश्विन शुक्ल, श्रीमती बरखा मालू, वार्ड संयोजक श्री उमेश गुप्ता एवं बूथ अध्यक्ष श्री संदीप सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने देवास जिले के हाटपिपालिया विधानसभा के ग्राम बांगर के बूथ क्र. 10 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री रायसिंह सेंधव सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।(आशीष उषा अग्रवाल)
प्रदेश मीडिया प्रभारी
