12/07/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

कार्यपालन यंत्री ने परखी निर्माण कार्यो क़ी गुणबत्ता

  • छतरपुर /नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर संभाग के कार्यपालन यंत्री मेघ तिवारी ने गुरुवार को छतरपुर शहर में प्रगतिशील विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। शहर में जारी इंफ्रास्ट्रक्चर और जलापूर्ति से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्थलों पर पहुँचकर उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति और आगामी आवश्यकताओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए दिशानिर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उनका मुख्य फोकस विंध्यवासिनी तलैया क्षेत्र और बिजावर नाका स्थित सीडब्ल्यूआर (क्लियर वाटर रिज़र्वायर) पंप हाउस रहा। उन्होंने पंप हाउस में पानी की आपूर्ति प्रणाली के प्रत्येक चरण पानी के संग्रह, शोधन, वितरण लाइन की क्षमता, पंप की कार्यदक्षता तथा अन्य सुरक्षा मानकों की विस्तृत जांच की। उन्होंने पंपों की चालू स्थिति, वैकल्पिक पंप उपलब्धता, बैकअप पॉवर सिस्टम, वाल्व संचालन और लीक-प्रूफिंग की जानकारी ली।
कार्यपालिका यंत्री श्री तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में बढ़ती आबादी और आने वाले महीनों में गर्मी के मौसम को देखते हुए जल वितरण तंत्र को और सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति व्यवस्था में किसी प्रकार की रुकावट न आए, इसके लिए नियमित मेंटेनेंस और मशीनरी की समय-समय पर सर्विसिंग अनिवार्य है। साथ ही रेज़र्वायर की क्षमता बढ़ाने एवं पाइपलाइन नेटवर्क के सुधार संबंधी सुझाव भी अधिकारियों से मांगे। और कहा कि सभी विकास कार्य निर्धारित समयसीमा में मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएँ। उन्होंने निर्माण कार्यों से जुड़े कर्मचारियों से स्थल पर मौजूद समस्याओं और सुधार के बिंदुओं की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़, उपयंत्री गोकुल प्रजापति, नीतेश चौरसिया सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *