डेरो पर चला पुलिस का सर्चिंग अभियान
छतरपुर /पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु सघन चेकिंग अभियान निरंतर रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज थाना नौगांव पुलिस द्वारा क्षेत्र के जंगल–पहाड़ क्षेत्र में बसे डेरों पर सघन चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान वहां निवासरत व्यक्तियों के आधार कार्ड एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया गया तथा उनके मूल निवास स्थान संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। उपस्थित लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से जीवनयापन करने एवं किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि में संलिप्त न होने की समझाइश दी गई।
इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणजनों से भी मुलाकात कर नशे के दुष्प्रभावों एवं इसके समाज पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। ग्रामीणों से क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।
इस दौरान चौकी प्रभारी लुगासी उपनिरीक्षक ओशो गुप्ता, उप निरीक्षक मोहिनी शर्मा एवं पुलिस टीम उपस्थित रही।
