12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

जल जीवन मिशन से जीवन हुआ आसान*

मझगुवांखुर्द ग्राम में जल प्रदाय योजना बनी वरदान*

*1681 की जनसंख्या वाले गांव में 435 परिवारों तक अब नल से पेयजल की हो रही आपूर्ति*

*पहले दूर से पानी भरकर लाना पड़ता था, अब राह हुई आसान*

छतरपुर/ जिले के बिजावर की मझगुवांखुर्द पंचायत जो जिला मुख्यालय से 56 किमी दूर स्थित है। इस गांव के लिए जल जीवन मिशन हर घर नल योजना किसी वरदान से कम नहीं है। 1681 की जनसंख्या वाले इस गांव में 435 परिवारों तक अब नल से शुद्ध और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से हो रही है। ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत 6500 मीटर पाइप लाइन बिछाई गई तथा 20 किलोलीटर क्षमता का सम्पवेल निर्मित किया गया। इससे पहले ग्रामीण विशेषकर महिलाओ को हैण्डपंप से कई बार पानी भरने जाना पड़ता था। यह दैनिक मेहनत समय और श्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी भारी पड़ती थी। ग्राम की निवासी नन्नी बाई कुम्हार जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी कठिनाईयो का सामना करना पडता था, नन्नी बाई कुम्हार बताती है कि पहले पानी भरकर घर लाना बहुत मुश्किल होता था। अब सुबह शाम नल से पानी मिल जाता है। घर का काम समय पर हो जाता है और पशुओ को पानी देने में भी दिक्कत नही रहती। पूर्व में तरह नन्नी बाई कुम्हार को हर दिन करीब 100 मीटर दूर हैंडपंप से पानी लाना पड़ता था।
अब नल जल सुविधा होने के बाद उनके पति का समय भी बचने लगा है और वह खेत व मजदूरी के लिए समय पर निकल जाते है। गांव के बच्चे भी समय पर विद्यालय पहुंचने लगे है। ग्रामीणों का कहना है कि नल जल योजना के माध्यम से मिलने वाला पानी अधिक स्वच्छ, स्वादिष्ट और सुरक्षित है, जिसे वे पीने और भोजन बनाने में उपयोग कर रहे है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम में फील्ड टेस्ट किट उपलब्ध कराई गई है और गांव की पाँच महिलाओं को जल गुणवत्ता जांच का प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे गांव पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने में आत्मनिर्भर बन रहा है। 2019 में लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा घोषित जल जीवन मिशन आज ग्रामीण क्षेत्रों में वरदान साबित हो रहा है। 1 अप्रैल 2020 से लागू यह मिशन छतरपुर जिले मे विशेष रूप से महिलाओं और बेटियों के जीवन में सुख, सुरक्षा और समय की बचत लेकर आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *