दूषित भोजन मामले में तीन क़ी मौत, मचा हड़कंप*
*दूषित भोजन मामले में तीन क़ी मौत, मचा हड़कंप*
छतरपुर / पर्यटन नगरी खजुराहो के गोतमा होटल में दूषित खाना खाने से बीमाऱ हुए 9 कर्मचारियो में से तीन क़ी मौत हो गई | हालांकि अपुष्ट सूत्र मृतको क़ी संख्या चार बता रहे है | मृतको के नाम प्रागीलाल कुशवाहा, गिरजा रजक,रामस्वरूप कुशवाहा बताये गये है | इस घटना क़ी खवर से पूरे जिले में ह्ड़कंप क़ी स्थिति है | 8 दिसंबर क़ी शाम गोतमा होटल के 9 कर्मचारियों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय छतरपुर में भर्ती कराया गया था, चिकित्साको ने सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद ग्वालियर रिफर कर दिया था, प्राथमिक जानकारी के अनुसार सभी 9 कर्मचारी फ़ूडपायजनिंग के शिकार बताये गये थे |
*परिजनों ने लगया जाम :-*
अपनों क़ी मृत्यु से आहत परिजनों ने खजुराहो के चंदेला तिराहे पर चक्का जाम कर दिया | यह चक्का जाम तब हुआ जब प्रदेश क़ी पूरी सरकार खजुराहो में ही मौजूद थी परिजनों मुख्यमंत्री से मिलने क़ी जिद पर अड़े थे | मृतको के परिजनों क़ी मुख्यमंत्री से भेट हो सकी या नहीं समाचार लिखें जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका था |
*आर्थिक सहायता क़ी घोषणा*
छतरपुर जिले के कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने मानवीयता दिखाते हुए रेडक्रांस सोसायटी से तत्काल 20-20 हजार रूपये क़ी आर्थिक सहायता स्वीकृत क़ी एवं 5-5 हजार रूपये अन्तेष्टि सहायता के रूप में स्वीकृत किये गये | पीआरओ द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताविक संबल योजना से भी प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपए क़ी सहायता राशि स्वीकृत करने क़ी कार्यवाही क़ी जा रही है |
