12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

मन्दसौर में आयोजित हुआ आईएफडब्ल्यूजे का सम्मेलन हमेशा पत्रकारों के साथ हूँ-विपिन जैन पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो-अवधेश भार्गव पत्रकारों पर हमले निंदनीय-उपेन्द्र गौतम

मन्दसौर में आयोजित हुआ आईएफडब्ल्यूजे का सम्मेलन
हमेशा पत्रकारों के साथ हूँ-विपिन जैन
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो-अवधेश भार्गव
पत्रकारों पर हमले निंदनीय-उपेन्द्र गौतम
(चम्बलसुर्खी संबाद दाता)
मन्दसौर।इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंगजर्नलिस्ट (भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ)व आइसना का संयुक्त पत्रकार सम्मेलन मन्दसौर में नैवेद्यम रेस्टोरेंट रामटेकरी में आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीयअध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव की अध्यक्षता में व विधायक श्री विपिन जैन के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया।जिसमें नवनियुक्त प्रदेशअध्यक्ष श्री उपेन्द्र गौतम विशिष्टअतिथि रहे।सम्मेलन का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलित कर किया गया।मंचासीन अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष जावेद अंसारी व उनकी टीम द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक श्री जैन ने कहा कि पत्रकारों को कार्य निर्वहन करने में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहाकि मैं हमेशा पत्रकारों के साथ खड़ा हूं।विधायक श्री जैन ने कहाकि हर जिलामुख्यालय पर पत्रकार भवन होना चाहिए।मन्दसौर में इस कार्य के लिए जब भी जरूरत होगी विधायक निधि से सहयोग करेंगे।
राष्ट्रीयअध्यक्ष श्री भार्गव ने कहाकि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का एक सूत्रीय प्रस्ताव प्रदेशसरकार को दिया है और इसे लागू कराने के लिए हमारा संगठन कृतसंकल्पित है।
प्रदेशअध्यक्ष श्री उपेन्द्र गौतम ने कहाकि पत्रकारों पर हमले निंदनीय है।उन्होंने अभी हाल ही में नीमच के एक पत्रकार पर हुए हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।सबलगढ़ के वरिष्ठपत्रकार रामगोपाल बंसल ने अपने उदबोधन में कहाकि नवनियुक्त प्रदेशअध्यक्ष श्री उपेन्द्र गौतम के कुशल नेतृत्व में पूरे प्रदेश में संगठन मजबूत होगा।संगठन के राष्ट्रीय महासचिव इरशाद खान सहित अनेक वरिष्ठपत्रकार,भाजपानेता व समाजसेवी मंचासीन रहे।कार्यक्रम का संचालन नीमच के वरिष्ठपत्रकार अविनाश जाजपुरा द्वारा किया गया।अंत में मन्दसौर के वरिष्ठपत्रकार श्री अशोक चौहान के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन धारणकर उनके चित्र पर पुष्पांजलिअर्पित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *