12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

कांग्रेस में मंथनः राहुल और खरगे ने हारे और जीते नेताओं से मांगी रिपोर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद चिंतन मंथन जारी है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने हारे और जीते नेताओं से रिपोर्ट मांगी है। हारे और जीते दोनों प्रत्याशियों से समीक्षा कर वैज्ञानिक ढंग से विश्लेषण करने के लिए निर्देश दिए है। रिपोर्ट में प्रत्याशियों को बताना होगा आखिर क्यों मिली हार और क्यों मिली जीत। सभी प्रत्याशियों से 15 दिसंबर तक अलग-अलग रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है। प्रत्याशी के रिपोर्ट को दिल्ली AICC को भेजा जाएगा।

मध्यप्रदेश की करारी हार के बाद राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल दिल्ली में बैठक बुलाई है। आलाकमान विधानसभा चुनाव में बुरी हार की रिपोर्ट लेगा। बैठक में कमलनाथ मध्यप्रदेश की सियासत में रहेंगे या दिल्ली जाएंगे कल तय होगा। कमलनाथ इस्तीफा देते हैं तो किसकी नियुक्ति की जाए इस पर भी चर्चा होगी। नेता प्रतिपक्ष के नाम और लोकसभा चुनाव के रणनीति पर भी मंथन होगा। बैठक मे जीत का दम भरने वाले नेताओं से हार की वजह पूछी जाएगी। कल शाम 4 से 6 बजे तक बैठक चलेगी। मध्य प्रदेश की हार पर 2 घंटे मंथन होगा। हार पर समीक्षा के लिए मध्यप्रदेश के 8 नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, उमंग सिंघार और जीतू पटवारी को बुलाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *