सर्व समाज की बैठक मे बनी कावड़ यात्रा के विस्तार की रूप रेखा जीबटता से ही संकल्प की सिद्धि होती है :- पुष्पेंद्र प्रताप सिंह
छतरपुर / भाजपा नेता गुड्डू भैया एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह के आव्हान पर आयोजित हुई सर्व समाज की वैठक मे दसवीं बुंदेलखंडी काबड़ यात्रा के विस्तार की रूप रेखा वनी | सामाजिक संगठनों के प्रमुखो ने एक स्वर मे कावड़ यात्रा के आयोजन की तारीफ़ करते हुए कहा की ऐसे आयोजन जहा सनातनियों की एक जुटता मे मील का पत्थर सावित होते है वही प्राचीन परमपराओ को जीवंत रखने का साधना होते है |
बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू ने कहा की उन्होंने दस साल पहले बुंदेलखंडी कावड़ यात्रा की शुरुआत की थी तब से लेकर आज तक यह यात्रा निर्वाध रूप से आयोजित की जा रही है | इस वर्ष यह दो दिवसीय यात्रा तीन अगस्त को दोपहर 12 बजे श्री राम चरित मानस मैदान से प्रारम्भ होंगी | उन्होंने कहा की इस यात्रा मे ना सिर्फ उनका पूरा परिवार जिसमे छोटे बच्चे भी शामिल रहते है बिना रुके और विना थके छतरपुर से जटाशंकार धाम तक पैदल चलते है बल्कि पुरे क्षेत्र की सेकड़ो महिलाये और बेटियां भी इस विश्वास के साथ यात्रा मे शामिल होती की उन्हें अपनी सुरक्षा का पूरा भरोसा रहता है | उन्होंने कहा की किसी भी अच्छे काम की शुरुआत मे आगे आने भर की जरूरत होती फिर सभी लोग आगे आ कर सहयोग करना शुरू कर देते है यानी जीबटता से ही संकल्प की सिद्धि होती है | उन्होंने कहा की बे चाहते है की इस विशाल यात्रा मे सभी समाजो की सहभागिता हो ताकि जिले मे सामाजिक सहभागिता का माहौल तैयार हो | बताते चले की इस यात्रा को बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी ने भी ना सिर्फ सराहना की बल्कि सभी से बड़ी संख्या मे शामिल होने की भी अपील की है | वरिष्ठ पत्रकार हरि अग्रवाल जी ने कहा की जो लोग 60 किलोमीटर पैदल नहीं चल सकते है बे यात्रा के पीछे पीछे चार पहिया या दो पहिया वाहनो पर सवार होकर भी यात्रा का हिस्सा बन सकते है बैठक मे पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल प्रेम रूसिया दुर्गा आसाटी, लल्ला जगत सिंह चौरसिया डा राजेश खरे शंकर सोनी पंकज पहरिया सहित कई लोगो ने अपने अपने विचार रखे |कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र प्रताप सिंह एवं जीतेन्द्र सिंह घोस ने संयुक्त रूप से किया | इस मोके पर देबेन्द्र अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल अभिलाश मिश्रा नत्थू सेन पंकज पिपरउआ नरेश खटीक गिरजा पाठकर नितिन तिवारी नारायन मिश्रा लालू लालवानी पवन रजावत मिंटू सिंह कुंज विहारी सोनी सुरेन्द्र नामदेव आशीष पाठक अभिषेक खरे रवि त्रिपाठी द्रोपती कुशवाहा सोनू गुप्ता बबलू सरावगी सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे |ड़ो लोग उपस्थित थे |
