यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में आज बुधवार देर शाम यात्री बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 1 व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य 9 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे स्थित तिरला बाईपास की है। जहां गलत दिशा से आ रही ट्रक के साथ बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नौ अन्य यात्री घायल हो गए। जिसमें 2 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां एक की हालत गंभीर होने से उसे इंदौर रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि 100 यात्रियों से भरी बस उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से चलकर सूरत जा रही थी। इस दौरान तिरला बाइपास के समीप गलत दिशा से आ रही ट्रक के साथ बस की टक्कर हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर इसकी जांच में जुट गई है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
