टीएल बैठक मै जल निगम महाप्रबंधक को लगी फटकार
छतरपुर /लम्बी चली समय सीमा पत्रों की वैठक के दौरान जिले के तेज तर्राट क्लेक्टर पार्थ जायसवाल ने जल निगम के महा प्रबंधक लखन लाल तिवारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया |
कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने जल निगम और जन जीवन मिशन के कार्यो की भौतिक सत्यापन पर अप्रशन्नता जाहिर करते हुए जम कर लताड़ लगाईं उन्होंने लोक स्वास्थ्य यान्त्रकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री को कारन बताओ नोटिस जारी किया
